महाराष्ट्रः नवाब मलिक के दामाद ने देवेंद्र फडणवीस को भेजा लीगल नोटिस, मांगा 5 करोड़
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को 'मानहानिकारक और झूठे आरोपों' के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये की भी मांग की।
मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। वहीं बीते दिन नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अपनी सफाई में एक बार फिर कहा है कि उनके दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था, उसका पंचनामा भी है।
नवाब मलिक ने कहा, 'कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े (एनसीबी अधिकारी) है, पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।'
बता दें कि देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया था कि नवाब मलिक के दामाद के पास से गांजा भी बरामद हुआ है। यही कारण है कि मलिक अपने दामाद के फंसने पर बेचैन हैं और आरोप भी लगा रहे हैं।