Advertisement
02 October 2015

महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

पीटीआई


मोदी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचे और समाधि पर गुलाब की पंखुडियां अर्पित कर गांधी जी को नमन किया। आज महात्मा गांधी की समाधि पर बड़ी संख्या में गांधीवादियों और उनके प्रशंसकों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। खादी का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने मोदी ने पारंपरिक अंगवस्त्रम धारण किया हुआ था। उन्होंने महात्मा की समाधि पर माथा टेका और समाधि की परिक्रमा की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा पूज्य बापू को शत शत नमन। इसके साथ ही स्वच्छ भारत के गांधीवादी मिशन पर जोर देने के लिए हाथ में झाडूं लिए बापू की तस्वीर भी साझा की। महात्मा गांधी स्वाधीनता के अलावा सफाई के भी हिमायती थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान आज एक वर्ष पूरा चुका है जो गांधी जी के मूल्यों के प्रति श्रद्धांजलि है।

तस्वीर के साथ मोदी ने लिखा है महात्मा गांधी को सफाई बहुत पसंद थी। स्वच्छ भारत एवं पूज्य बापू के सपने को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं। स्वच्छ भारत हमारी विकास यात्रा को बढ़ावा देगा और इससे गरीबों को लाभ होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, महात्मा गांधी, narendra modi, sonia gandhi Mahatma Gandhi
OUTLOOK 02 October, 2015
Advertisement