Advertisement
23 August 2024

नेपाल में बड़ा हादसा: काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 40 यात्री सवार थे, 14 शव बरामद

(Video Source: News Agency… pic.twitter.com/txxO43O4CV

— ANI (@ANI) August 23, 2024

अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने कहा, "नेपाल की घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति बस में था।"

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों की एक टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान चला रही है।

बता दें कि इस साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में सवार 65 लोग त्रिशुली नदी में बह गये थे। यह घटना, काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स से जुड़ी थी, जो काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही थी, जो क्षेत्र में भारी बारिश के बीच घटी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nepal, major accident, indian bus, Kathmandu, river, death toll, dead body recover
OUTLOOK 23 August, 2024
Advertisement