Advertisement
13 April 2016

म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, दिल्ली सहित पूर्वी भारत भी दहला

गूगल

बुधवार की शाम सात बजकर 25 मिनट पर देश के कई हिस्से भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठे। लोग दहशत की वजह से अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक कहीं से भी भूकंप की वजह से जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 दर्ज की गई और उसकी गहराई 134 किलोमीटर थी। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके काफी तोज महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही कोलकाता में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के दोबारा आने की संभावना को देखते हुए वहां पर मेट्रो को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। झटकों के बाद लोगों में दहशत देखा गया। लोग काफी देर तक अपने बच्चों को लिए सड़कों पर टहलते रहे। हालांकि जान-माल के नुकसान की अब तक कहीं से कोई खबर तो नहीं आई है लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि कई घरों की दीवारों में दरारें आईं हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बुधवार, भारत, भूकंप, तेज झटके, केंद्र, भारत-म्यांमार सीमा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पूर्व भारत, कोलकाता, पटना, लखनऊ, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, आईएमडी, तीव्रता, रिक्टर स्केल
OUTLOOK 13 April, 2016
Advertisement