Advertisement
24 March 2017

माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन ने किया मंजूर

google

देश के कई सरकारी बैंकों से कर्ज लेकर न चुकाने वाले विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से आग्रह किया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया, 'ब्रिटेन सरकार ने बताया है कि उन्होंने माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को वेस्टमिनस्टर अदालत में भेज दिया है।'

 भारत सरकार के आग्रह को ब्रिटेन के विदेश मंत्री की ओर से सत्यापित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अब मंजूरी के बाद वेस्टमिन्स्टर डिस्ट्रिक्ट जज माल्या के नाम वॉरंट जारी करने का फैसला लेंगे। भारत सरकार की मांग को ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कोर्ट के समक्ष भेजा गया है।

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक, '17 फरवरी को ही ब्रिटेन सरकार के गृह मंत्रालय ने बताया था कि माल्या के प्रत्यर्पण की मांग पर विदेश मंत्रालय विचार कर रहा है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्रिटेन, प्रत्‍यर्पण, विजय माल्‍या, मंजूरी, Britain, extradition, vijay mallya, wine trade, sanction
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement