Advertisement
08 April 2021

कोरोना पर मंथन के लिए पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, ममता बनर्जी ने फिर किया किनारा

file photo

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ममता मोदी द्वारा बुलाई गई आज शाम साढ़े 6 बजे कोरोना महामारी को लेकर होनी वाली वर्चुअल बैठक में भाग नहीं लेंगी। उनके बदले इस बैठक में बंगाल राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय मौजूद रहेंगे।

सूत्रों ने बताया है कि बनर्जी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त रहेंगी। बता दें, इससे पहले 17 मार्च को हुई बैठक में भी ममता बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया था। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के कारण दोनों नेताओं के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। जिसका सीधा असर सरकारी कार्यक्रमों में देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गये हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना को लेकर बैठक, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Prime Minister Narendra Modi, meeting on Corona
OUTLOOK 08 April, 2021
Advertisement