Advertisement
22 February 2021

ममता बोली अब फोन पर न बोलो 'हेलो', करें इसका इस्तेमाल

ANI TWITTER

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर रविवार को केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा के लिए करारा प्रहार करते हुए लोगों से फोन पर हैलो की बजाय ‘जय बांग्ला’ बोलने की अपील की।

बनर्जी ने कहा,“मैंने एक बात पर ध्यान दिया है, बंगाल के प्रति वंचना की भावना और सौतेला व्यवहार। और अगर बंगाल में कोई बड़ा हो जाता है, तो उसे नीचे खींचने की प्रवृत्ति। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, रामकृष्ण, रवींद्रनाथ टैगोर को भी नहीं बख्शा गया। क्यों ऐसा हर बार होता है?”

बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बंगाल के खिलाफ आक्रामकता का आरोप लगाया और कहा,“ बंगाल का मतलब हमेशा सबसे खराब होता है, यह धारणा बहुत खराब है। कुछ बंगाल कह रहे हैं, कुछ बोंगाल, क्या चल रहा है? मुझे पता है कि बंगाल के लोग इस आक्रामकता के खिलाफ खड़े होंगे?”
तृणमूल नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,“फोन उठाने के बाद हैलो मत कहो, बल्कि ‘जय बांग्ला’ कहना शुरू करो”

Advertisement

बनर्जी ने कहा,“मुझे मेरी बंगाली भाषा ने एक नायक की तरह लड़ने, एक बाघ की तरह लड़ने के लिए सिखाया है। और एक बाघ ने बिल्ली को देखकर कभी भी डर नहीं महसूस किया।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jai Bangla instead of Hello on phone, Mamta Banerjee appeals to people, people to say 'Jai Bangla, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ममता बनर्जी की अपील, जय बांग्ला बोलने की अपील
OUTLOOK 22 February, 2021
Advertisement