Advertisement
05 January 2016

निरंजन की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

गूगल

अपने आप को पत्रकार बनाने वाले इस युवक ने अपने फेसबुक पर मलयालम भाषा में पोस्‍ट लिखी थी, जिसे उसने बाद में डिलीट कर दिया। अनवर ने शहीद निरंजन की शहादत टिप्पणी करते हुए लिखा, एक और बला टली। अब सरकार पैसा देगी, उसकी पत्‍नी को नौकरी देगी और हमारे जैसे सामान्‍य आदमी को और कुछ नहीं मिलेगा। भारतीय लोकतंत्र ही बेकार है। इस पोस्ट को डाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना होने लगी। अनवर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक मलयालम डेली में काम करने का दावा किया है। लेकिन अखबार का कहना है कि इस नाम का कोई आदमी उनके यहां काम नहीं करता है।

 

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि खुद को पत्रकार बताने वाला सादिक एक स्थानीय अखबार से जुड़ा हुआ है। अनवर ने फेसबुक पोस्ट में निरंजन और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने बताया कि अखबार के प्रबंधन की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। अनवर ने अखबार के नाम का इस्तेमाल अपने पोस्ट में किया था। मिली जानकारी के अनुसार अनवर नाम के उस शख्स ने फेसबुक पोस्‍ट लिखने की बात स्वीकार कर ली है। पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर एक ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के दौरान निरंजन शहीद हो गए थे। उन्हें सोमवार को अंतिम विदाई दी थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पठानकोट, आतंकी हमला, लेफ्टिनेंट कर्नल, ई के निरंजन, शहादत, आपत्तिजनक टिप्पणी, केरल, मल्लपुरम, अनवर सादिक, भारतीय दंड संहिता, गिरफ्तार
OUTLOOK 05 January, 2016
Advertisement