21 August 2021
भाई-बहन के प्यार से सजा "रक्षाबंधन" का बाजार, तस्वीरों में देखें पूरी रौनक
Suhali Jain
रक्षाबंधन के त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधती है और इसके बदले भाई अपनी पहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। इस पावन पर्व की तैयारिया जोरो-शोरो से चल रही है। पूरा बाजार रंग बी रंगी राखीयों से जगमगा उठा है। कही बहने अपने भाई के लिए राखी खरीद रहे हैं तो कही भाई अपने पसंद की ही राखी ले रहे हैं।
इन तस्वीरों में देखे बाजार की रौनक-
Advertisement
ये सभी तस्वीरें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाजारों से ली गई हैं।