कोरोना वायरस का कहर: नीट की होने वाली परीक्षाएं स्थगित, एचआरडी मंत्रालय ने लिया फैसला
कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित कर दिया है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट में लिखा कि माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक नीट और जेईई (मेन) परीक्षा स्थगित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को निर्देश दिया है।
बता दें, यह परीक्षा 3 मई को होने वाली थी। एक अधिकारी के मुताबिक 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन और कई स्टेट बोर्ड्स की लंबित परीक्षाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। कोरोना वायरस के अब तक 724 मामले सामने आ चुके है जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरी दुनिया में इसके 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 20 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
कई परीक्षाएं हो चुकी है रद्द
इस वायरस के आतंक से देशभर की कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है।
• सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं स्थगित
• राजस्थान विश्वविद्यालय की 19मार्च से 31मार्च के बीच की होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित
• नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टली
• आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल
कक्षाएं कैंसिल
• आईआईटी कानपुर में सभी कक्षाएं कैंसल
• दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेज सस्पेंड,टीचर्स वर्क फ्रॉम होम पर
• जामिया में ऑनलाइन क्लासेज
• आईआईटी बांबे भी बंद
• आईआईएम इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित
भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित
• छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कैंसल की शिक्षक पात्रता परीक्षा
• आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टली
• आरबीआई असिस्टेंट मेन परीक्षा 2020स्थगित
• बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाएं रद्द
• सेना की भर्ती रैली टली
• दिल्ली हायर जूडिशियल सर्विस मेन एग्जाम स्थगित
• केरल पीएससी भर्ती परीक्षा स्थगित