30 May 2017
देश भर में आज बंद रहेंगी दवा दुकानें, विक्रेता हड़ताल पर
दवा विक्रेताओं द्वारा दवाओं की बिक्री को लेकर बने सख्त नियमों का विरोध किया जा रहा है। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) का कहना है कि उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे नहीं सुना गया।
ऑनलाइन फार्मेसी का हो रहा विरोध
दवा विक्रेता ऑनलाइन फार्मेसी का भी विरोध कर रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि ऑनलाइन फार्मेसी से उनके व्यवसाय को घाटा होगा। साथ ही दवाइयों के गलत इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
Advertisement
एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया को बताया, “हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।” इस मुद्दे पर एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया है।