बुलेट ट्रेन पर आज जापान में बैठक, प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 98 हजार करोड़
इस बैठक में 98,000 करोड़ रुपए की मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड की बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण मसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा। रेल मंत्रालय के अनुसार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गठित संयुक्त समिति की यह दूसरी बैठक होगी। इस बैठक में समिति परियोजना के समय, साधारण सलाहकारों की नियुक्ति के लिए शर्तें और खरीद की शर्तें तय करेगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में पनगढि़या के अलावा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकान्त दास, विदेश सचिव एस जयशंकर और औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग में सचिव रमेश अभिषेक शामिल हैं। इस प्रमुख परियोजना काे फंड जिका द्वारा किया जाएगा। जिका परियोजना के लिए 79,380 करोड़ रुपए का सस्ता कर्ज प्रदान कर रही है। यह कुल परियोजना की लागत का 81 फीसदी है। रेलवे ने बयान में कहा है कि चूंकि कर्ज पर बातचीत और कर्ज के स्वरुप को अंतिम रूप देने में कुछ समय लग रहा है। ऐसे में सरकार ने प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उचित समय सीमा बनाने का आग्रह किया है, जिससे इस परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके। भारत ने सामान्य सलाहकार की नियुक्ति का भी आग्रह किया है, जिससे शुरुआती तैयारियां मसलन डिजाइनिंग और निविदा दस्तावेज को तैयार करना शुरू किया जा सके।