पीएम से मिल सुरक्षा स्थिति पर महबूबा ने की चर्चा
कश्मीर घाटी में बीते 50 दिनों से अशांति की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर कर्फ्यू जारी है तो कई जगह सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा ने कल नौजवान और आज पुलिसकर्मी के मारे जाने की घटनाओं पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि खून-खराबा रुके लेकिन, पाकिस्तान उनकी कोशिशों पर पानी फेर रहा है। महबूबा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लाहौर तक चले गए और तमाम बुरे हालातों के बीच गृहमंत्री भी पाकिस्तान गए लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार हालात खराब करने की कोशिश की जा रही है।
महबूबा ने कहा कि प्रधानमंत्री हालात को सुधारने में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने कहा कि पूरा देश कश्मीर में शांति चाहता है। लेकिन हिंसा करने वालों से बात करना बेकार है। महबूबा ने घाटी हालात को लेकर चिंता जताई और कहा कि कुछ अराजक तत्व शांति नहीं चाहते हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर का दौरा किया और महबूबा के साथ मिलकर पत्रकार वार्ता की थी।