Advertisement
17 March 2021

एंटीलिया केस में अब मिली मर्सिडीज, पीपीई किट पहनने वाले शख्स का भी खुलासा

file photo

मुंबई में एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो की असली नंबर प्लेट एक काली मर्सिडीज से बरामद की गई है। संदिग्ध मर्सिडीज को एनआईए की टीम ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि उस कार से कई और नंबर ब्लेट भी मिली है। 

एंटीलिया हाई-प्रोफाइल मामले में एनआईए की टीम सबूतों की तलाश कर रही है। इसी तलाशी के दौरान टीम को यह संदिग्ध मर्सिडीज मिली। मर्सिडीज में कई नंबर प्लेट सहित 5,75,000 रुपये और पेट्रेल-डीजल बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एक जगह बाहर सचिन वाजे ढीले कुर्ते में नजर आ रहे हैं। कार में रखे ईंधन से वह कुर्ता जल गया था।

जानकारी के अनुसार एनआईए को मिली मर्सिडीज सचिन वाजे चलाता था। जिसका नंबर एमएच 9095 है। यह ब्लैक मर्सिडीज कार मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास एक कार पार्किंग से बरामद की गई है।

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है ताकि कोई उसे पहचान न सके। अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए उसने बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था ना कि पीपीई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि सचिन वाजे के केबिन से परसों हुई रेड में एक लैपटॉप जब्त किया गया था, लेकिन उसका सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था। उससे उसके फोन के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि उसने उसे कहीं छोड़ दिया है, लेकिन असल में उसने जानबूझकर फोन फेंका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Antilia case, Mercedes found in Antilia case, evidence against Sachin Waje, accused Sachin Waje, आरोपी सचिन वाजे, सचिन वाजे के खिलाफ सबूत, एंटीलिया केस में मिली मर्सिडीज, एंटीलिया केस
OUTLOOK 17 March, 2021
Advertisement