Advertisement
03 November 2021

छत्तीसगढ़: बिलासपुर कलेक्टर पर राजद्रोह का केस लगाने की मांग, कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस के विधायक ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला कलेक्टर को राज्योत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित करने के दौरान "उपेक्षा" और "अपमान" करने के लिए हटाने की मांग की। बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि कलेक्टर सारांश मित्तर पर राजद्रोह का आरोप लगाया जाए।


उन्होंने पत्र में कहा, "बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर आपकी (सीएम) सरकार और निर्वाचित प्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रहे हैं। आपके निर्देश के अनुसार, 1 नवंबर (छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस) पर सभी जिला मुख्यालयों में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था और राज्य सरकार ने व्यक्तियों की सूची भेजी थी जो समारोह के मुख्य अतिथि होने थे जबकि शेष अतिथियों का चयन संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा किया जाना था।

उन्होंने आगे कहा, "सत्तारूढ़ दल के विधायक को यहां समारोह में (अतिथि के रूप में) आमंत्रित नहीं किया गया था। यहां तक कि विपक्षी दल के विधायकों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था। मेयर, जिला पंचायत के अध्यक्ष जैसे अन्य जन प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण पत्र (समारोह के अतिथि के रूप में) में उनके नाम का उल्लेख करके आमंत्रित नहीं किया गया था। "

पाण्डेय ने कहा कि कलेक्टर ने आम लोगों को निमंत्रण पत्र भेजकर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और अपमान किया है और कलेक्टर का यह कृत्य लोगों और सरकार का अपमान है और यह राजद्रोह की श्रेणी में आता है।

बता दें कि संसदीय सचिव और मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और उनके अलावा, निमंत्रण कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति का उल्लेख अतिथि के रूप में नहीं किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Chief Minister Bhupesh Baghel, Bilaspur district collector, Chhattisgarh, Rajyotsav, Shailesh Pandey, Saransh Mittar, शैलेश पांडेय, सारांश मित्तर, भूपेश बघेल
OUTLOOK 03 November, 2021
Advertisement