Advertisement
10 April 2016

संसद भवन एनेक्सी में लगी आग, चल रही थी जेडीयू की बैठक

साभार एनडीटीवी

रविवार को संसद भवन एनेक्सी के कमरा नंबर 212 में आग लग गई जिसे आनन-फानन में काबू कर लिया गया और आग इमारत के किसी अन्य हिस्से में नहीं पहुंच सकी। आग के कारण थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गई और फौरन दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। जिस वक्त यह आग लगी उस समय इमारत में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। तभी अचानक से इमरात से धुंआ उठने लगा और तेजी से फैलने लगा, धुआं उठते ही चारों ओर अफरातफरी मच गई। आग ज्यादा नहीं फैली लेकिन आसपास के कमरे और बालकनी में धुआं भर गया है जिससे लोगों को दिक्कत पेश हुई।

 

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आग की वजह सामने नहीं आ पाई है लेकिन आग लगने का एक कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग लगने के समय इमारत की पहली मंजिल पर जेडीयू की बैठक चल रही थी और वहां कई पत्रकार मौजूद थे। बताया गया कि आग लगते ही किसी बड़े हादसे को टालने के लिए सभी लाइट्स बंद कर दी गईं, और संसद के अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को कुछ देर में ही काबू कर लिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है हालांकि इमारत के कॉरिडोर में अभी काफी धुआं भरा हुआ है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद भवन परिसर, आग, कमरा नं 212, अफरा-तफारी, पार्लियामेंट एनेक्सी, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दमकल विभाग
OUTLOOK 10 April, 2016
Advertisement