Advertisement
09 September 2021

मिरांडा हाउस बेस्ट कॉलेज, इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर, देखें शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग लिस्ट

फाईल फोटो

लंबे इंतजार के बाद शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न बेस्ट कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज को बेस्ट कॉलेज चुना गया है। इंजिनियरिंग के टॉप 10 कॉलेजों में 8 आईआईटी और 2 एनआईटी को शामिल किया गया है, जिसमें आईआईटी  मद्रास टॉप पर है। इसके अलावा एम्स दिल्ली को बेस्ट मेडिकल कॉलेज चुना गया है।

बता दें कि कोरोना के कारण पिछले साल के जैसे इस साल भी रैंकिग जारी करने का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया था।

ये हैं ओवरऑल कैटेगरी में देश के टॉप 10 संस्थान

Advertisement

एनआईआरएफ रैंक 1 - आईआईटी, मद्रास
एनआईआरएफ रैंक 2 - आईआईएससी, बेंगलुरु
एनआईआरएफ रैंक 3 - आईआईटी, बॉम्बे
एनआईआरएफ रैंक 4 - आईआईटी, दिल्ली
एनआईआरएफ रैंक 5 - आईआईटी, कानपुर
एनआईआरएफ रैंक 6 - आईआईटी, खड़गपुर
एनआईआरएफ रैंक 7 - आईआईटी, रुड़की
एनआईआरएफ रैंक 8 - आईआईटी, गुवाहाटी
एनआईआरएफ रैंक 9 - जेएनयू, दिल्ली
एनआईआरएफ रैंक 10 - बीएचयू, वाराणसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी, एनआईटी, कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट, मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी मद्रास, Ministry of Education, IIT, NIT, Ranking List of Colleges, Miranda House College, University of Delhi, IIT Madras, एनआईआरएफ रैंक, NIRF Rank, एनआईआरएफ र
OUTLOOK 09 September, 2021
Advertisement