13 January 2016
पहली महिला विदेश मंत्री कौन?
वेबसाइट पर उनका प्रोफाइल लिखने या फिर अंग्रेजी से अनुदित करने वाले शायद यह नहीं जानते होंगे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 6 सितंबर 1967 से 13 फरवरी 1969 और बाद में 19 जुलाई 1984 से 31 अक्टूबर 1984 तक विदेश मंत्रालय अपने पास रखा था।
हालांकि इस कार्यकालों में वह खुद प्रधानमंत्री थीं, फिर भी विदेश मंत्रालय उनके पास होने से पहली बार इस मंत्रालय को संभालने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इस लिहाज से सुषमा स्वराज को तकनीकी रूप से पहली विदेश मंत्री नहीं कहा जा सकता।