Advertisement
02 June 2021

असम में भीड़ ने डॉक्टर पर किया हमला, मुख्यमंत्री सरमा ने बताया 'बर्बर', वीडियो वायरल

असम के एक कोविंड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद भीड़ ने एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की।

यह घटना मंगलवार की है। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने एक जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और डॉक्टर समुदाय और अन्य लोगों ने घटना के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

यह घटना मध्य असम के होजई जिले के एक कोविड केयर सेंटर में हुई। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होजई यूनिट ने सभी दोषियों की गिरफ्तारी तक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसे 'बर्बर' हमला करार देते हुये असम पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है
मध्य असम के होजई जिले के उदाली सीसीसी में तैनात डॉक्टर सेउज कुमार सेनापति पर मरीज के महिला समेत करीब 20 रिश्तेदारों ने हमला कर दिया।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम, डॉक्टर पर हमला, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, वीडियो वायरल, Mob attacked doctor, Assam, video viral
OUTLOOK 02 June, 2021
Advertisement