Advertisement
03 January 2021

दिल्ली-एनसीआर में मानसून जैसी बारिश, यूपी-हरियाणा में मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में कंपकपाती ठंड के बीच अब जोरदार बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज (रविवार) तड़के से गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तीन जनवरी को बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक , राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना है। वहीं खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग ने कहा था कि साल के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच बारिश होगी।  मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई। जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India Meteorological Department, IMD, DELHI NCR, UP, HARYANA, Heavy Rain, बारिश, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मौसम विभाग
OUTLOOK 03 January, 2021
Advertisement