Advertisement
01 November 2016

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम बोले, सभी समस्या का समाधान विकास से संभव

गूगल

प्रधनामंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नया रायपुर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या का समाधान सिर्फ और सिर्फ एक ही मार्ग से हो सकता है, और वह विकास का मार्ग है। उन्होंने कहा, हमे जहां-जहां सेवा का अवसर मिला है उन सभी राज्यों में विकास के पथ पर आगे बढ़ने का पूरे समर्पित भाव से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब के कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकार, समाज और स्वैच्छिक संगठन गरीबों के कल्याण के कार्यक्रमों में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी मिटाने के लिए केंद्र, राज्य, पंचायत या नगर पालिका सभी को मिलकर पूरी ताकत लगाना चाहिए। गरीबी से मुक्ति के लिए कंधा से कंधा मिलाकर लड़ना होगा। पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाती हैं। लेकिन उन के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। उन्होंने कहा कि माताओं को नहीं पता होता कि बच्चे को टीका कब लगना है। लेकिन केंद्र सरकार ने इंद्रधनुष योजना शुरू की है जिसके माध्यम से अब प्रत्येक बच्चे को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।

मोदी ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि आने वाले तीन सालों में पांच करोड़ परिवारों को लकड़ी के चूल्हे और धुएं से मुक्ति दी जाएगी। इन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन दिया जाएगा। इस योजना के मूल में एक ही विचार है, देश को गरीबी से मुक्ति दिलाना। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी आबादी नौजवानों की है। गरीब से गरीब को भी स्किल डेवलेपमेंट के माध्यम से हुनर सिखाया जा रहा है जिससे वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। पीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को छोटी जमीन में भी भरपूर उत्पादन मिले और उसका उचित दाम भी मिले। पहली बार देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सुरक्षा की गारंटी मिली है। मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए रायपुर में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की और कहा कि कम समय में ही राज्य ने तरक्की की है और यह राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंच रहा है। मोदी ने इससे पहले नया रायपुर में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मुख्यमार्ग एकात्म पथ और नंदन वन जंगल सफारी का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की काफी संभावना है और इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पीएम ने उन्होंने किसानों के लिए सौर सुजला योजना का भी शुभारंभ किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़, राज्य स्थापना दिवस, समस्या का समाधान, विकास, नया रायपुर, जंगल सफारी, दीनदयाल उपाध्याय, PM, Narendra Modi, Chhattisgarh, State Anniversary, Solution of problem, Development, New Raipur, Jungle Safari, Deendayal Upadhyay
OUTLOOK 01 November, 2016
Advertisement