Advertisement
10 May 2016

मोदी ने एमए में नाम बदला थाः गुजरात यूनिवर्सिटी

गूगल

गुजरात यूनिवर्सिटी ने कहा कि मोदी ने नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी से अपना नाम बदल कर नरेंद्र दामोदरदास मोदी कर लिया था। मोदी एमए के पहले पार्ट में अपना नाम नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी लिखा करते थे, जबकि एमए दूसरे पार्ट में वह अपना नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखने लगे। यूनिवर्सिटी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था।

यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति महेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया, चूंकि उन्होंने (मोदी) 1981 में अपनी डीयू की डिग्री के आधार पर एमए में दाखिला लिया था, तो वह अपना नाम नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी लिखा करते थे। लेकिन जब वह एमए पार्ट-2 का फॉर्म भर रहे थे, तो उन्होंने अपने नाम से कुमार हटा लिया और फॉर्म में अपना नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा। पटेल ने कहा, लिहाजा, उनकी डिग्री एमए पार्ट-2 में लिखे गए नाम के आधार पर जारी की गई। हर चीज उचित है। तब चूंकि कोई कंप्यूटरीकृत प्रणाली नहीं थी और हर चीज हाथ से होती थी तो कोई उम्मीदवार अपने नाम में जरा सा बदलाव कर सकता था। अब चूंकि कंप्यूटरीकृत प्रणाली आ चुकी है तो दाखिले के फॉर्म में लिखे गए उम्मीदवार के नाम को ही दूसरे पार्ट में भी लिखना होता है। पटेल ने कहा कि मोदी ने एमए पार्ट-1 में कुल 400 अंकों में से 237 नंबर हासिल किए थे जबकि एमए पार्ट-2 में कुल 400 अंकों में उन्हें 262 अंक मिले थे। कुलपति ने कहा उन्हें एमए में कुल 800 में से 499 नंबर यानी 62.3 फीसदी अंक आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, गुजरात यूनिवर्सिटी, डिग्री विवाद, एमए, नाम में बदलाव, आम आदमी पार्टी
OUTLOOK 10 May, 2016
Advertisement