Advertisement
26 May 2016

मुस्लिमों पर ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का टिप्‍पणी से इनकार

google

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव अभियान में होने वाली बयानवाजी पर किसी सरकार को कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। पीएम मोदी ने अंग्रेजी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव में बहस के लिए कई मुद्दे होते हैं। किसी सरकार को उस पर प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करनी चाहिए। मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, चुनावी बहस के तहत वहां कई बातें कहीं जाएंगी, कौन क्या खाया, कौन क्या पीया, मैं हर चीज पर किस प्रकार प्रतिक्रिया दे सकता हूं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सहित कई विश्व नेताओं ने ऐसे किसी प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें खतरनाक बताया है। मीडिया के अनुसार पीएम मोदी ने इस सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी, मुस्लिम, america, republican, donald trump, pm modi, muslim
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement