Advertisement
19 May 2021

सरकर ने DAP पर सब्सिडी 140% बढ़ाई , अब प्रति बोरी 1200 रुपये मिलेगी सब्सिडी

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए।

डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से 140% बढ़ाकर अब 1200 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। पिछले साल डीएपी की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी। इसमें केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं।

हाल ही में, डीएपी में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60% से 70% तक बढ़ गई हैं। केंद्र के मुताबिक एक डीएपी बैग की वास्तविक कीमत अब 2,400 रुपये है। 

Advertisement

जिसके कारण खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपये की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपये में बेचा जाता है। पीएम मोदी द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब किसानों को 1200 रुपये में ही डीएपी का बैग मिलता रहेगा।

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi Govt, DAP by 140%, 1200 per bag
OUTLOOK 19 May, 2021
Advertisement