एक हजार दिन में 18 हजार गांवों को बिजली देने का वादा
लंदन के वेंबले स्टेडियम में 60 हजार ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘भारत में विकास की रफ्तार और दिशा इतनी तेज है कि अब जल्द ही इसके परिणाम नजर आने लगेंगे।’ अपने तीन दिवसीय ब्रिटेन प्रवास के दौरान दूसरे दिन उन्होंने कहा कि भारत के 18 हजार गांवों को बिजली की आवश्यकता है। इन गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं हैं। अगले एक हजार दिन में हम सुनिश्चित कर देंगे कि उनके पास बिजली पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि भारत के कई ऐसे क्षेत्रों में बिजली तो है लेकिन चौबीसों घंटे नहीं रहती। उन्होंने कहा कि सन 2019 में महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर वह पूरे देश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे। हम सौर, पवन और अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए एक दिन में 175 गीगावाट बिजली पैदा करेंगे।
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरॉन और साड़ी पहनी उनकी पत्नी सामंता ने मोदी का वेंबले स्टेडियम में स्वागत किया। इस भव्य समारोह के आयोजकों से मिलने के बाद दोनों देशों के नेताओं ने भारतीय मूल के स्कूली बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने मोदी का संबोधन शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। ब्रिटेन में 15 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं।