Advertisement
13 May 2016

देश में एक जून नहीं 28 मई के आस-पास ही आ जाएगा मानसून

गूगल

हालांकि इसके एक जुलाई को नई दिल्ली और 12 जुलाई तक जैसलमेर पहुंचने की संभावना है। कोलकाता में यह 10 जून को और मुंबई में 12 जून तक पहुंच सकता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 18 मई से 20 मई के बीच अंडमान और निको बार द्वीप समूह पहुंचेगा।

स्काईमेट ने कहा कि यह 28 मई से 30 मई के बीच केरल पहुंच सकता है। इसके बाद यह देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। मौसम की मौजूदा स्थितियां वर्ष 2016 में मानसून की शुरूआत अच्छी रहने के संकेत दे रही हैं। आमतौर पर मानसून आने की तिथि एक जून मानी जाती है। इस दिन यह केरल पहुंचता है। मानसून जल्दी आ जाने से देश के उन हिस्सों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो भयंकर लू और सूखे की स्थितियों से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग के साथ-साथ स्काईमेट ने इस साल का मानसून सामान्य से अच्छा रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, मानसून, केरल, एक जून, 28 मई, ‌ दिल्ली, एक जुलाई, औसत से अधिक बारिश, स्काईमेट, मौसम विभाग
OUTLOOK 13 May, 2016
Advertisement