Advertisement
04 December 2016

चिदंबरम ने कहा, मोदी की आय घोषणा योजना में और भी सुराख

गूगल

उन्होंने यह बयान कुछ दिन पहले 13860 करोड़ रुपये की अघोषित आय की घोषणा करने वाले अहमदाबाद के रियल इस्टेट कारोबारी महेश शाह के कल आये नये दावे की पृष्ठभूमि में दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि पैसा उनका नहीं बल्कि अन्य लोगों का है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, 65000 करोड़ रुपये की आईडीएस में 13860 करोड़ रुपये का सुराख है। और कितने सुराख होंगे। कुछ दिन पहले 13860 करोड़ रुपये की अघोषित आय की घोषणा करने वाले अहमदाबाद के रियल इस्टेट कारोबारी महेश शाह कल एक टेलीविजन शो में आये और उन्होंने दावा किया कि वह केवल दूसरों की रकम का चेहरा मात्र हैं। शाह के इस दावे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान आया है।

शाह ने कल टीवी चैनल से कहा था कि उनके पास कालाधन नहीं था और उन्होंने कुछ भारतीयों की अघोषित पूंजी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह आयकर विभाग से संपर्क करेंगे और उन लोगों के नाम देंगे जिन्होंने उन्हें इस बात के लिए मनाया कि उनकी बेहिसाब रकम को अपनी बताएं।

Advertisement

शाह जैसे ही चैनल पर दिखाई दिये, कुछ ही देर में आयकर अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए स्थानीय चैनल के दफ्तर से ले गये। उन्हें वरिष्ठ आयकर अधिकारियों की रात भर चली पूछताछ के बाद आज सुबह घर जाने दिया गया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress leader, P Chidambaram, raised questions, Modi government, Income Declaration Scheme
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement