Advertisement
26 June 2020

देश में कोरोना के 4 लाख 91 हजार से ज्यादा मामले, मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 17,296 केस

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप में हर रोज़ रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक अब कोरोना के मामले 4,91,170 हो गए हैं। जबकि 15,308 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,90,136 है। वहीं 2,85,671 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 17,296 केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,90,401 है, जिसमें 1,89,463 सक्रिय मामले, 2,85,637 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 15,301 मौतें शामिल हैं।

Advertisement

महाराष्ट्र में 4,842 तो दिल्ली में 3,390 नए मामले

महाराष्ट्र में 4,842 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 192 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य में अभी 1,47,741 कोरोना के मामले हैं जिसमें से 63,342 एक्टिव मामले हैं और 77,453 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि,6,931 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। दिल्ली में 3,390 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 64 और लोगों ने जान गंवाई है। नए मामलों के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या राजधानी में 73,780 हो गई है जिसमें से 26,586 एक्टिव मामले हैं। 

मुंबई में 58 मौतें, 1,365 नए मामले

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,365 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुईं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,990 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,060 है।

तमिलनाडु में कोरोना के 3,509 नए मामले

तमिलनाडु में भी यही स्थिति है। राज्य में 3,509 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,977 हो गई है। जिसमें से अभी 30,067 एक्टिव मामले हैं। वहीं, गुरुवार को 2,236 और लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद रिकवरी हुए लोगों की संख्या बढ़कर 39,999 हो गई है। हालांकि, राज्य में एक दिन में 45 और लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 911 हो गई है।

पश्चिम बंगाल, यूपी और एमपी में भी लगातार बढ़ रहे मामले

पश्चिम बंगाल में 475 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15, 648 हो गई है और 606 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना के 147 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,595 हो गई है जिसमें से 2,434 एक्टिव मामले हैं और 542 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 636 और मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,193 हो गई है। जिसमें से अभी 6,463 एक्टिव मामले हैं। जबकि इस वायरस से 611 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में भी कोरोना के 577 नए मामले, कुल 1,754 की हो चुकी मौत

महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य है। राज्य में एक दिन में कोविड के कुल 577 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,578 हो गई है। हालांकि, अभी 6,318 एक्टिव मामले हैं जबकि 1,754 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक अहमदाबाद में 1,390 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राजस्थान में भी नए मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। एक दिन में 287 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसके बाद कुल संख्या 16,296 हो गई है। जिसमें से अभी 3,077 एक्टिव मामले हैं और 379 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, महामारी, भारत, 4 lakh 91 thousand cases of corona, India, death toll, 15 thousand
OUTLOOK 26 June, 2020
Advertisement