Advertisement
27 March 2021

कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू- 24 घंटों में 62 हजार से अधिक नए मामले, करीब 300 लोगों की मौत; महाराष्ट्र में 'कोहराम'

file photo

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी से फैल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस वायरस के संक्रमण से 291 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,258 नये मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 58,886 नये मामले दर्ज किये गये। गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को यह संख्या 40,715, सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और गत शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 291 तक पहुंच गयी जो गत दिवस 257 थी। इस महामारी के संक्रमण से 30,386 लोग ठीक हुए हैं। इस बीच देश में अब तक 5,81,09,773 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Advertisement

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता संक्रमण

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए हैं और 7,019 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 112 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई। राज्य में एक्टिव केसों की कुल संख्या  2,83,772 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,258 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 08 हजार 910 हो गयी है। इस दाैरान 30,386 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,95,023 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,52,647 हो गये हैं। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,240 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.85 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.80 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.35 फीसदी है।

वहीं देश की बॉलिवुड हस्तियां भी कोरोना की चपेट में है। बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान , कार्तिक आर्यन, रणवीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजल लीला भंसाली, सतीश कौशिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं आज सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, भारत में कोरोना के नए मामले, कोरोना वायरस, कोविड19, भारत में कोरोना से मौत, Corona infection became uncontrollable, new cases of corona in India, corona virus, covid 19, corona death in India
OUTLOOK 27 March, 2021
Advertisement