Advertisement
01 April 2021

फिर बिगड़े हालात: देश में कोरोना के 72 हजार से अधिक नये मामले, 24 घंटों में 457 की मौत

file photo

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है और ये 72 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं।

विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,021 नये मामले सामने आए और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 20 हजार 620 हो गयी है। इस दाैरान 40,385 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,14,72,462 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 27,763 और बढ़ कर 5,80,329 पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 457 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,959 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.87 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

Advertisement

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े 39 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 14,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 14,361 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़कर 3,56,248 तक पहुंच गयी।

इसी अवधि में 23,600 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 24 लाख से अधिक 24,00,727 हो गयी है तथा सबसे अधिक 225 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 54,647 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 85.34 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में टीकाकरण, कोविड19, कोरोना का टीका, भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान, भारत में कोरोना केस, कोरोना के नए मामले, कोरोना अपडेट, Vaccination in India, Corona vaccine, Corona vaccination campaign in India, Corona case in India, New corona cases, Corona update
OUTLOOK 01 April, 2021
Advertisement