Advertisement
22 June 2020

देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,821 नए मामले, 445 की मौत, संक्रमितों की संख्या चार लाख 26 हजार के पार

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 4,26,910 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,75,904 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,37,252 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 13,703 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है, जिनमें से 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। 2,37,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है।  पिछले आठ दिनों से नए केसों की संख्या में लगातार तेज वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के एक लाख 32 हजार केस

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1,32,075 हो गई है जबकि 6,170 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में 60,147 एक्टिव मामले हैं जबकि 65,744 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, राज्य में  पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के 986 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 46 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

 

आज मुंबई में कोरोना के 1,242 नए मामले, 41 की मौत

 

आज मुंबई में कोरोना के 1,242 नए मामले आने से शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,507 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 41 मौतें हुई हैं जिससे शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,669 हो गई है। जबकि 29,347 सक्रिय मामले शामिल हैं और 33,491 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) ने यह जानकारी दी है।

 

मुंबई के ठाणे सेंट्रल जेल के 4 कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

 

मुंबई के ठाणे सेंट्रल जेल के 4 कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों को इलाज के लिए एक अस्पताल भेजा गया है। वहीं, जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

तमिलनाडु में 59 हजार लोग चपेट में

तमिलनाडु में 24 घंटे में 2,396 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 38  लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। राज्य में अब तक 59,377 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक 757 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 25,866 एक्टिव केस हैं।

 

इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए

 

21 जून को इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए और 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नए आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,373 हो गई और इनमें से अब तक 3,235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं, मृतकों की संख्या 201 है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।  

झारखंड में बीते 24 घंटे में 62 नए मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि झारखंड में 62 नए मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2089 हो गई है, जिसमें 672 सक्रिय मामले हैं और 1,406 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या अब तक 11 हुई है।

यूपी में 541 नए मामले, 22 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 541 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 17,135 हो गई है जबकि 529 लोग जान गंवा चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 6,237 है। जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 10,369 है। यूपी के प्रमुख सचिव के मुताबिक, कल उत्तर प्रदेश के अंदर 14,048 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,42,972 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

कर्नाटक में 416 नए मरीजों की पुष्टि, नौ की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 416 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि कोरोना के कारण 9 और लोगों की जान चली गई है। राज्य में अब तक 8,697 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है. इसके अलावा राज्य में अब तक 132 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 3,170 एक्टिव कोरोना के केस हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 8,452 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.। राज्य में अब तक 101 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब राज्य में कोरोना के 4,240 एक्टिव केस हैं।

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 171 नए मामले

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक 4,307 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। गुरुग्राम में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1,840 है। वहीं, अब तक 59 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: More than four lakh 26 thousand, cases, corona in country, 13703 people, lost their lives so far
OUTLOOK 22 June, 2020
Advertisement