Advertisement
15 May 2021

कोरोना की दूसरी लहर में लगातार सामने आ रहे तीन लाख से अधिक केस, नए मामलों से ज्यादा रिकवरी रेट

file photo

देश में कोरोना संक्रमण के हालात अभी भी भयावह हैं। पिछले तीन दिनों से तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अच्छी खबर ये है कि नए मामले से ज्यादा रिकवरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ।

Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए कोविड-19 मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई। जिसके बाद कुल मामले: 53,09,215, कुल रिकवरी: 47,07,980, मृत्यु: 79,552, सक्रिय मामले: 5,19,254 हो गए हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,289 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,270 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 8,35,814, कुल डिस्चार्ज: 6,16,589, कुल मृत्यु: 6,472, कुल सक्रिय मामले: 2,12,753

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,140 लोग डिस्चार्ज हुए और 289 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 13,80,981, कुल डिस्चार्ज: 12,88,280, कुल मृत्यु: 20,907, कुल सक्रिय मामले: 71,794

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए कोविड-19 मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले: 6,75,636, कुल रिकवरी: 5,70,227, मृत्यु: 6402, सक्रिय मामले: 99,007

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31,892 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20,037 लोग डिस्चार्ज हुए और 288 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 15,31,377, कुल डिस्चार्ज: 13,18,982, कुल मृत्यु: 17,056, कुल सक्रिय मामले: 1,95,339

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9,995 नए कोविड-19 मामले, 15,365 रिकवरी और 104 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 7,35,348, कुल रिकवरी 6,09,031, मृत्यु 8,944 , सक्रिय मामले 1,17,373

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नए कोविड-19 के 8,087 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,671 लोग डिस्चार्ज हुए और 88 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 7,16,708, कुल डिस्चार्ज: 6,05,423, कुल मृत्यु: 6,841, कुल सक्रिय मामले: 1,04,444

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 4305 नए कोविड-19 मामले, 6361 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 5,20,709, कुल रिकवरी 4,62,981, मृत्यु 2896, सक्रिय मामले 54,832

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5775 नए कोविड-19 मामले, 4483 रिकवरी और 116 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 2,77,585, कुल रिकवरी 1,88,690,
मृत्यु 4426, सक्रिय मामले 79,379

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 726 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 381 लोग डिस्चार्ज हुए और 16 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 38,322, कुल डिस्चार्ज: 31,872, कुल मृत्यु: 552, कुल सक्रिय मामले: 5,898

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8,068 नए कोविड मामले, 8,446 रिकवरी और 180 मौतें दर्ज़ की गई। जिसके बाद यहां सक्रिय मामले: 79,359, कुल रिकवरी: 3,93,148, मृत्यु: 11,477 है।

मिज़ोरम सरकार के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,499 है जिसमें 2,065 सक्रिय मामले, 6,411 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना अपडेट, देश में कोरोना, कोरोना के आंकड़ें, Corona virus, covid 19, corona update, corona in country, corona statistics
OUTLOOK 15 May, 2021
Advertisement