Advertisement
16 July 2016

मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए

कंपनी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ाये हैं। नई कीमत शनिवार से प्रभावी हो गई। हालांकि कंपनी ने टोकन दूध तथा गाय के दूध के दाम नहीं बढ़ाये हैं। दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचने वाली मदर डेयरी ने 14 महीने बाद दूध के दामों में यह वृद्धि की है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दूध कंपनी अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में आधा लीटर और एक लीटर दोनों पैकेट पर एक-एक रपये की वृद्धि की थी। मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। नई दरों के तहत फुल-क्रीम दूध की दर 49 रुपये लीटर,  टोंड दूध 39 रुपये तथा डबल टोंड दूध की दर 35 रुपये लीटर होगी। इसी तरह आधे लीटर के फुल क्रीम दूध की थैली 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये जबकि टोंड दूध 19 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये और डबल टोंड दूध की आधे लीटर की थैली 17 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये कर दी गयी है। कंपनी ने कहा कि हालांकि टोकन से मिलने वाले दूध तथा गाय के दूध के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। कंपनी की कुल दूध बिक्री में इन दोनों खंडों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक है। टोकन दूध 36 रुपये लीटर जबकि गाय का आधे लीटर का दूध 20 रुपये में मिलता रहेगा। कंपनी ने कहा, कंपनी ने पिछले एक साल में खरीद कीमत करीब 7-8 प्रतिशत बढाई है जबकि उपभोक्ता मूल्य में प्रभावी वृद्धि तीन प्रतिशत से अधिक नहीं है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mother Dairy, hikes, milk prices, मदर डेयरी, दूध, दाम, वृद्धि
OUTLOOK 16 July, 2016
Advertisement