Advertisement
02 February 2015

स्वाइन फ्लू की चपेट में सांसद

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे सरोजिनी के मुताबिक आंध्र प्रदेश की  सांसद को चार दिन पहले बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके लार के नमूने को जांच के लिए हैदराबाद लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में उनके इस बीमारी से पीडि़त होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि अभी उनकी स्थिति स्थिर है और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. गीता से पहले एक और राजनेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी स्वाइन फ्लू हो चुका है. जनवरी महीने में ही करीब पचास लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हो चुके हैं.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 02 February, 2015
Advertisement