मुलायम को मेदांता में भर्ती कराया गया
पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें तीन दिन आराम की सलाह दी है। इससे पहले उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी स्वाइन फ्लू की जांच भी कराई गई थी। वरिष्ठ समाजवादी नेता को मूत्र में संक्रमण की शिकायत के बाद पिछले बुधवार को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था कुछ सामान्य जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। शनिवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मेदांता में भती कराया गया। मुलायम के पुत्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके साथ मेदांता में मौजूद हैं। फिलहाल डॉक्टर इतना ही बता रहे हैं कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पौत्र तेज प्रताप यादव की सगाई, फिर उनकी शादी और बाद में बजट सत्र की व्यस्तताओं के कारण मुलायम को थकान की समस्या भी हो गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी।