सीएए विरोधी एक्टिविस्ट को थाने ले जाने वाले कैब ड्राइवर को भाजपा विधायक ने दिया सम्मान
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के बारे में फोन पर बातें कर रहे एक यात्री को पुलिस थाने ले जाने वाले कैब ड्राइवर को मुंबई भाजपा प्रमुख मंगल प्रभात लोढा ने शनिवार को सम्मानित किया है। भाजपा विधायक ने सांताक्रूज पुलिस थाने में कैब ड्राइवर रोहित गौर को ‘सतर्क नागरिक पुरस्कार’ दिया।
लोढा ने यात्री और कवि-कार्यकर्ता बप्पादित्य सरकार पर सीएए के खिलाफ ‘राष्ट्र-विरोधी साजिश’ रचने का भी आरोप लगाया। लोढा ने ट्वीट किया, 'रोहित गौड़...जिन्होंने सीएए के विरूद्ध राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र रच रहे उबर टैक्सी यात्री को पुलिस को सौंपा। रोहित गौड़ को सांताक्रूज पुलिस थाने में बुलाकर मुंबई की जनता की ओर से उनका अभिनंदन किया और सतर्क नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।' राज्य भाजपा अध्यक्ष ने गौर को सम्मानित करते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं।
कवि सम्मेलन में आए थे भाग लेने
जयपुर के रहने वाले बप्पादित्य 3 फरवरी को काला घोड़ा महोत्सव में कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने मुंबई आए थे। यहां नागपाड़ा में चल रहे सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शनों में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। बुधवार रात जब वह उबर कैब में यात्रा कर रहे थे तभी वह फोन पर किसी से सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बारे में बातचीत कर रहे थे।
पूछताछ के बाद छोड़ा गया
उनकी बातें सुनकर कैब ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को बुलाया और उनसे बप्पादित्य को गिरफ्तार करने का आग्रह किया। उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। ड्राइवर ने बप्पादित्य से कथित तौर पर कहा कि उसे आभारी होना चाहिए कि वह उसे पुलिस थाने ले गया और कहीं और नहीं ले गया।
बप्पादित्य ने क्या कहा?
बप्पादित्य ने बाद में टिप्पणी की कि चालक के आक्रामक व्यवहार और हिंसक भाषा से देश के वर्तमान माहौल की झलक मिलती है। बप्पादित्य ने यह भी कहा कि इस सब का सामना करने के बाद भी वह ड्राइवर के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराएंगे क्योंकि इससे उसका करियर और जीवन बर्बाद हो सकता है।