Advertisement
09 August 2021

टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबईवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में कर सकते हैं सफर, जानें नए नियम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबई के निवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं।

ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी डोज के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है वे रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन कर सकते हैं और वे इसे अपने संबंधित स्थानीय वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।

सीएम ठाकरे ने आगे कहा, ‘‘अभी तक मुंबई में 19 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे ये पास ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

वर्तमान में, आम लोगों को मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की इजाजत नहीं है। लोकल ट्रेनें सिर्फ जरूरी क्षेत्रों और सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए संचालित की जा रही हैं।

सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दुकानों, मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है और सोमवार को वर्कफोर्स की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड 19, मुंबई लोकल, मुंबई, लोकल ट्रेन, उद्धव ठाकरे, Mumbai local trains, CM Thackeray
OUTLOOK 09 August, 2021
Advertisement