Advertisement
17 March 2015

घर वापसी से नाराज मुस्लिम संगठन

पीटीआइ

बोर्ड के महासचिव मौलाना निजामुद्दीन ने बताया कि खुद को हिन्दूवादी कहने वाले संगठनों द्वारा घर वापसी के नाम पर एक समुदाय के खिलाफ पैदा किए जा रहे अविश्वास पर सभी जमातें और बोर्ड अपना नजरिया पहले ही साफ कर चुके हैं लेकिन जयपुर में अगली 20 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा हालांकि धर्मान्तरण का मामला हमारी बैठक के मुख्य एजेंडे में नहीं है लेकिन बैठक में उसे उठाया जरूर जाएगा।

निजामुद्दीन ने कहा घर वापसी जैसी मुहिम चलाने से पहले यह सोचना जाना चाहिए कि इससे मुल्क की तरक्की होगी, या वह बरबाद होगा। इस घर वापसी का क्या मतलब है। कल आप ईसाइयों से कहेंगे कि हिन्दू हो जाओ, अगले दिन आप मुसलमानों से कहेंगे कि हिन्दू हो जाओ। यह क्या कोई मजाक है। यह तो एक पूरे समुदाय की बेइज्जती करने जैसी बात हुई। उन्होंने कहा हिन्दुस्तान तबीयतन एक धर्मनिरपेक्ष देश रहा है जहां सभी समुदाय सदियों से आपसी मोहब्बत से एक साथ रह रहे हैं। मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है। हालांकि हमने इस मुद्दे को बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं किया है लेकिन अगर इस बारे में कोई सवाल उठता है तो बोर्ड उसका जवाब जरूर देगा।

सभी भारतीयों के हिन्दू होने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बयान पर मौलाना निजामुद्दीन ने कहा वह जो कहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। क्या अगर कोई शख्स दिन को रात कहे और रात को दिन कहे तो क्या आप मान लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोचना चाहिये कि जब उनके ही लोग इस तरह की बातें करेंगे तो उसका क्या असर होगा। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड महासचिव ने कहा मैं तो सोचता हूं कि आखिर प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास का नारा कैसे अमल में आएगा। अगर नफरत फैलाने वाली बातें होंगी तो यह नारा बेमतलब साबित होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा क्या मुसलमानों को हिन्दू कहने से वे हिन्दू हो जाएंगे। जो लोग सनातनधर्मी हैं उन्हें खुद को हिन्दू कहना चाहिए। अरब में हिन्दुस्तानी लोगों को हिन्दू नहीं बल्कि हिन्दी कहा जाता है। हम कहते हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं लेकिन हमारा मजहब इस्लाम है। मौलाना निजामुद्दीन ने कहा कि ऐसे वक्त में जब मुल्क के सामने गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा जैसे गम्भीर मसले खड़े हैं, इस तरह का मिथ्याप्रचार और फिजूल की बातों की कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड की बैठक के मुख्य एजेंडा में शामिल मुद्दों के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार एजेंडा में निकाह और तलाक के अलावा अदालतों में मुस्लिम लोगों के मुकदमों के लम्बित होने के मुद्दे खासतौर पर शामिल किए गए हैं।

बोर्ड महासचिव ने कहा अनेक मुस्लिम नौजवान जेलों में बंद हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी नहीं चल रहा है। यह नाइंसाफी है। अगर वे कुसूरवार हैं तो उन्हें सजा दी जानी चाहिये और अगर नहीं हैं तो उन्हें रिहा किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि तलाक के मुद्दे पर तमाम तरह की बंदिशें लगा दी गई हैं जो शरई कानून के हिसाब से सही नहीं हैं। बोर्ड की बैठक में इन पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा भैंस के मांस की बिक्री पर रोक लगाए जाने को खालिस सियासत करार देते हुए उन्होंने कहा यह खालिस सियासत की बात है। महाराष्ट्र हो या कोलकाता, ना सिर्फ मुस्लिम बल्कि दूसरे धर्म के मानने वाले लोग भी भैंस का मांस खाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि इससे अनेक लोगों तथा कम्पनियों के कारोबार पर असर पड़ेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड, हिन्दूवाद, मौलाना निजामुद्दीन, जयपुर, धर्मान्तरण का मामला
OUTLOOK 17 March, 2015
Advertisement