Advertisement
06 July 2022

नासिक में मुस्लिम धर्म गुरु की हत्या, सिर पर मारी गोली

महाराष्ट्र के नासिक जिले के येओला कस्बे में मंगलवार को चार अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने अफगानिस्तान के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे संभावित मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येओला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में एक खुले भूखंड पर शाम को हुई।

एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, जिसे येओला में 'सूफी बाबा' के नाम से जाना जाता था।

अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने उनके माथे में तमंचे से गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के नागरिक सूफी बाबा की हत्या करने के बाद हमलावरों ने उनके द्वारा इस्तेमाल की गई एक एसयूवी को जब्त कर लिया और मौके से फरार हो गए।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि येओला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Muslim community religious leader, Yeola town, Maharashtra's Nashik, Khwaja Sayyad Chishti, Sufi Baba
OUTLOOK 06 July, 2022
Advertisement