Advertisement
06 April 2025

म्यांमा भूकंप: भारत ने सी-17 विमान से और अधिक मानवीय सहायता भेजी

भारत ने म्यांमा में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 31 टन और राहत सामग्री भेजी है। इसमें भारतीय सेना के ‘फील्ड अस्पताल’ के लिए जरूरी सामान भी शामिल है। यह सहायता ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ से भेजी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी साझा की।

Advertisement

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान 31 टन मानवीय सहायता के साथ मांडले के लिए रवाना हुआ, जिसमें भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल इकाई के लिए जरूरी सामान भी शामिल हैं।’

पिछले सप्ताह म्यांमा में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे मरने वालों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई। भारत ने भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत अभियान ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Myanmar earthquake, India, humanitarian aid, C-17 aircraft
OUTLOOK 06 April, 2025
Advertisement