Advertisement
13 October 2020

नागालैंड के मंत्री का कोरोना संक्रमण से निधन

नागालैंड के वन पर्यावरण एवं विधि मंत्री चोगशेन मोंगकोसुंगकुम चांग का सोमवार तड़के तड़के कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे । उनके परिवार में पत्नी अलेमा , छह पुत्र और पांच पुत्रियां हैं।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीडित श्री चांग को टाइफाइड के संदेह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

नागा हॉस्पिटल अथॉरिटी कोहिमा (एनएचएके) में  करीब 02.40बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।मुख्यमंत्री नेईफियू रिओ और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने श्री चांग के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश में 13 और 14 अक्टूबर को राजकीय शोक घोषित किया है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नागालैंड के मंत्री, चोगशेन मोंगकोसुंगकुम चांग, नागालैंड के वन पर्यावरण एवं विधि मंत्री, कोरोना संक्रमण से निधन, कोरोना वायरस, Nagaland minister dies, corona infection
OUTLOOK 13 October, 2020
Advertisement