Advertisement
04 February 2021

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर से निकाली जा रही कीले, जानें दिल्ली पुलिस का अगला प्लान

ANI TWITTER

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का आंदोलन अब नया मोड़ ले रहा है। बॉर्डर पर आज जबरदस्त हलचल मची हुई है। विपक्षी नेताओं के 8 दलों के सांसद आज किसानों से मुलाकात के लिए बॉर्डर पर पहुंचे हैं। वहीं सोशल मीडिया में दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर की कुछ तस्वीरे और वीडियो शेयर हो रहे हैं जिसमें बैरीकेट्स के पास सड़क पर लगी कीले निकाली जा रही है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसी वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर से कीलें हटाई जा रही है। कीलों की जगह बदली जा रही है। बॉर्डर पर तैयारियां पहले जैसी ही हैं।

#WATCH दिल्लीः गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पास लगाई गईं कीलें हटाई जा रही हैं। pic.twitter.com/gRHWNvrTB1

Advertisement

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021

 

 

बतादें कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद संसद सत्र की शुरुआत से ही गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने मुख्य सड़कों पर कई लेयर में बैरिकेडिंग की थी इसके साथ ही कटीले तार बिझाए गए थे। ऐसा करने से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को हो रही थी। जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने अब कील-काटों की कतारों को ढ़ीला करना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ghazipur border, nails being removed from Ghazipur, farmers protest, किसान आंदोलन, गाजीपुर बॉर्डर से कीलें
OUTLOOK 04 February, 2021
Advertisement