Advertisement
15 August 2015

पुराने वादे भूले मोदी, जादू हुआ कम

पीटीआई

जन-धन योजना, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, आदर्श ग्राम योजना, मेक इन इंडिया जैसी कई योजनाओं की घोषणा हुई लेकिन एक साल हकीकत यह है कि इन योजनाओं में कोई ऐसी योजना नहीं है जो पूरी हुई है। शुरुआत जरुर हुई है लेकिन ऐसी शुरुआत हुई कि उसका असर कहीं नहीं दिख रहा है। आदर्श ग्राम योजना के तहत अभी तक लोकसभा के 45 और राज्यसभा के 56 सांसदों ने किसी गांव को गोद नहीं लिया। डिजिटल इंडिया भी करीब दस महीने बाद लांच हुआ। स्किल इंडिया योजना अभी कागजों ही दिखाई पड़ रही है। 

महंगाई बढ़ रही है और प्रधानमंत्री लालकिले के प्राचीर से यह घोषणा कर रहे हैं कि महंगाई दर 10 प्रतिशत से 3-4 प्रतिशत तक लाने में सफल हुए हैं। पेट्रोल, डीजल और सोने के दाम में गिरावट अगर महंगाई कम होने का मापदंड है तो दाल, तेल, घी जो महंगा हुआ उसके बारे में क्या कहा जाए।


प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह कहा कि 18500 गांवों में बिजली का तार नहीं पहुंचा। लेकिन यह नहीं बता पाए कि एक साल में कितने गांवों में बिजली का तार पहुंच चुका है। कृषि मंत्रालय का नाम बदल गया लेकिन इससे क्या होगा? क्या यह मंत्रालय ज्यादा काम करने लगेगा। भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री ने करारा प्रहार किया लेकिन काला धन लाने के लिए क्या किया गया यह नहीं बता पाए। स्कूलों में टाॅयलेट की बात भी की और कहा कि देश के सारे स्कूलों में शौचालय का लक्ष्य पूरा हो चुका है लेकिन हकीकत यह है कि 45 फीसदी ही सफलता मिली है।

Advertisement


प्रधानमंत्री के भाषण की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि आतंकवाद और विदेश नीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों को भी निराश किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोई नई बात नहीं की है। जिन योजनाओं की चर्चा हुई वह संप्रग सरकार के कार्यकाल की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, स्वतंत्रता दिवस, लालकिला, सरकार, उपलब्धियां, narendra modi, independence day, lal quila, Prime Minister
OUTLOOK 15 August, 2015
Advertisement