Advertisement
31 March 2015

मोदी सहित कई राष्ट्र प्रमुखों की जानकारियां हुई लीक

पीटीआई

खबर के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नाम के साथ-साथ जन्म तिथि, पद, पासपोर्ट नंबर, वीजा नंबर आदि जानकारियां सार्वजनिक हो गई थी। इस प्रकार की गोपनीय जानकारी लीक होने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
खबर के मुताबिक, मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उन नेताओं में शामिल हैं जिनकी जानकारियां सार्वजनिक हो गईं।
ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग के निदेशक ने 7 नवंबर 2014 की इस घटना के बारे में बताने और फौरी सलाह मांगने के लिए ऑस्ट्रेलिया के निजता आयुक्त से संपर्क किया। लेकिन अखबार ने दावा किया है कि इस घटना के बारे में जी20 देशों के नेताओं को बताना आवश्यक नहीं समझा गया। अधिकारी के मुताबिक कर्मचारी ने गलती से एशियन कप की स्थायी आयोजन समिति के एक सदस्य को निजी जानकारी के साथ ईमेल कर दिया। यह विषय उनके ध्यानार्थ फौरन लाया गया। यह एक मानवीय गलती थी। इसका प्रणालीगत या सांस्थानिक उल्लंघन से कोई लेना देना नहीं है।
आव्रजन अधिकारी ने इसके बाद यह सिफारिश की कि नेताओं को उनकी जानकारी सार्वजनिक होने से अवगत नहीं कराया जाए। अधिकारी ने कहा, जानकारी सार्वजनिक होने का जोखिम बहुत कम था। ईमेल को और अधिक फैलने से रोकने के लिए मुझे नहीं लगता कि इस बारे में सूचना देनी जरूरी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, जी२० सम्मेलन, आस्ट्रेलिया, बराक ओबामा, निजी जानकारियां, पासपोर्ट
OUTLOOK 31 March, 2015
Advertisement