Advertisement
22 March 2016

धमाके के बावजूद मोदी की बेल्जियम यात्रा में बदलाव नहीं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा की है। मोदी 30 मार्च को 13वें ईयू समिट में भाग लेने बेल्जियम जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बयान जारी कर कहा है कि बेल्जियम के प्रधानमंत्री के बुलावे पर भारतीय प्रधानमंत्री वहां जा रहे हैं। उनके कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

जेट एयरवेज की भारत के मुंबई और दिल्ली रोज एक उड़ान होती है। स्थानीय समयानुसार जेट की उड़ान संख्या 9w228 मुंबई से आठ बजे ब्रसेल्स से और उड़ान संख्या 9w230 दिल्ली से आठ बज कर आठ मिनट पर पहुंची। जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वहां पहुंचे यह दोनों विमान सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जेट कर्मचारी उस वक्त हवाई अड्डे पर मौजूद थे। जेट ने हाल ही में भारत-ब्रसेल्स-भारत की रोजाना हवाई सेवा शुरू की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, belgium, brussels, EU summit, jet airways, नरेंद्र मोदी, बेल्जियम, ब्रसेल्स, ईयू समिट
OUTLOOK 22 March, 2016
Advertisement