टाटा संस के खिलाफ NCLT में साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज
टाटा संस और साइरस मिस्त्री के बीच चल रहे विवादों को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने रतन टाटा को बड़ी राहत दी है। सोमवार को एनसीएलटी ने रतन टाटा के हक में फैसला सुनाया है। एनसीएलटी ने साइरस मिस्त्री की याचिका को खारिज कर दिया है। रतन टाटा ने इस फैसले का स्वागत किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाए जाने को लेकर दायर इस याचिका पर सुनवाई करते हुए एनसीएलटी ने कहा कि साइरस को कंपनी की संवेदनशील जानकारी लीक करने के कारण पद से हटाया गया। साइरस ने यह जानकारी आईटी डिपार्टमेंट और मीडिया में लीक की।
टाटा संस ने सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था। इसके बाद मिस्त्री इस केस को एनसीएलटी में ले गए। मिस्त्री ने ऑपरेशन में गड़बड़ी और छोटे शेयरधारकों से भेदभाव का आरोप लगाया था।
मिस्त्री को 2012 में रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा संस का प्रमुख बनाया गया था। अक्टूबर 2016 में उनको पद से हटा दिया गया। रतन टाटा ने कहा कि एनसीएलटी के सोमवार को आए फैसले यह साबित हो गया कि हमने जो निर्णय लिया था वह सही था।