Advertisement
30 March 2019

40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हो गए... इसका मुझे शक है: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने 14 फरवरी को पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत पर शंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में अब्दुल्ला ने कहा, 'कितने सिपाही हिन्दुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी मोदी जी वहां गये उन्हें फूल चढ़ाने के लिए? कभी उनके खानदानों से हमदर्दी की? या जितने सिपाही यहां मरे उनके लिए कुछ कहा? मगर वो 40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।'


Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था। हालांकि विपक्ष के कई नेताओं ने इस एयर स्ट्राइक पर संदेह जताया था।

शक्ति मिशन का श्रेय मनमोहन को

फारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा आतंकी हमला और 'शक्ति मिशन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं। फारूक ने शक्ति मिशन को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि वास्तव में इसका श्रेय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि 'वो मिसाइल जो उसने सैटेलाइट को मारने के लिए छोड़ा वो मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था... आज इलेक्शन था, दिखाने के लिए हनुमान जी तशरीफ लाए हैं... उसने बटन दबाया। 1 बटन गलत दब गया और हेलीकॉप्टर गिर गया, हमारे 6 जवान शहीद हो गए।'

बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलट, चार जवानों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

पहले भी एयर स्ट्राइक को लेकर दिया था विवादित बयान

कुछ दिन पहले फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमें हमेशा से पता था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के साथ छोटी लड़ाई हो सकती है, लेकिन एयर स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। हमने करोड़ों की लागत का एक एयरक्राफ्ट खो दिया। शुक्र है कि पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) सुरक्षित बच गया और सकुशल स्वदेश लौट आया।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: national conference leader, farooq Abdullah, controversial remark on pulwama, crpf, lok sabha, modi
OUTLOOK 30 March, 2019
Advertisement