Advertisement
09 November 2020

मुंबई: ड्रग्स केस में एनसीबी की कार्रवाई, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के परिसर में छापेमारी की।

इस कार्रवाई को बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के सिलसिले में एनसीबी की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है। बता दें कि अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में पहले भी उछला था। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर की भी छानबीन की थी। विवेक के साले आदित्य सेल्वा की खोज में बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची थी।

बता दें कि बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले एनसीबी ने रविवार को बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी फिरोज नाडियाडवाला भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।

Advertisement

एनसीबी ड्र्ग्स कनेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और अन्य हस्तियों से सवाल जवाब कर चुकी है। अभिनेता सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स पेडलर के संपर्क में होने का खुलासा होने के बाद एनसीबी ने केस की जांच आरंभ की थी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई, ड्रग्स केस, एनसीबी, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल, छापेमारी, Narcotics Control Bureau, raid, actor Arjun Rampal, Mumbai, Drugs case, Sushant Singh Rajput, NCB Drugs Connection Case
OUTLOOK 09 November, 2020
Advertisement