Advertisement
05 March 2021

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस: एनसीबी ने दायर की 12 हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपी

 नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल मामले में शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप-पत्र दाखिल किया।

12,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट में 33 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक शामिल हैं। दस्तावेज में 200 से अधिक गवाहों के बयान हैं।

एनसीबी ने पिछले साल जून में राजपूत (34) की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की। ड्रग्स के संदर्भ में कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच शुरू की।

Advertisement

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, राजपूत के कुछ स्टाफ सदस्यों और कुछ अन्य लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती, शौविक और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narcotics Control Bureau, NCB, charge-sheet death of Bollywood actor, Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty, Showik, सुशांत सिंह, ड्रग्स केस, एनसीबी, चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती
OUTLOOK 05 March, 2021
Advertisement