Advertisement
21 November 2020

ड्रग केस: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर एनसीबी का छापा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अब कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का छापा पड़ा है।

एनसीबी की टीमें अंधेरी, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स और वर्सोवा क्षेत्रों में उनके परिसर में पहुंची और तलाशी अभियान चला चलाई, जिनका विवरण प्रतीक्षित है।

ताजा कार्रवाई बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया सांठगांठ में चल रही जांच का हिस्सा है, जिसे एनसीबी पिछले तीन महीनों से उजागर करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ड्रग मामले की जांच चल रही है।

Advertisement

सितंबर से अब तक,एनसीबी ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती शामिल हैं, जो अब जमानत पर बाहर हैं। उनके भाई शोविक और अन्य फिल्म उद्योग से संबंधित व्यक्ति, ड्रग फाइनेंसर, आपूर्तिकर्ता और अन्य की गिरफ़्तारियां हुई हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: entertainment industry, Narcotics Control Bureau, NCB, comedienne Bharati Singh, Harsh Limbachiya, Bollywood-drugs mafia nexus, Sushant Singh Rajput, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, एनसीबी, सुशांत सिंह राजपूत
OUTLOOK 21 November, 2020
Advertisement